VIDEO : बारिश के कारण साफ़ हुई दिल्ली की हवा, प्रदूषण स्तर में कमी
बारिश की वजह से NCR के लोगों को लम्बे वक़्त के बाद साफ़ हवा में साँस लेने का मौका मिला है. हवा में घुले ज़हरीले कणों पर नज़र रखने वाली एजेंसियों के मुताबिक यूपी के नोएडा और ग़ाज़ियाबाद में जब से प्रदूषण की मॉनिटरिंग शुरू हुई है, तब से इतनी साफ़ हवा पहले कभी नहीं रही. बीते शनिवार को नोएडा में AQI यानी Air Quality Index का स्तर 44 रहा. जबकि ग़ाज़ियाबाद में AQI का स्तर 47 रिकॉर्ड किया गया. एजेंसियों के मानकों के हिसाब से AQI का स्तर 50 से कम होने पर हवा को साफ़ माना जाता है. शनिवार के अलावा जुलाई के बाक़ी दिनों में भी नोएडा और ग़ाज़ियाबाद में AQI का स्तर 50 से 100 के बीच में बना रहा। AQI के इस स्तर को संतोषजनक माना जाता है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2JUamMR
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2JUamMR
No comments