Header Ads

Breaking News

loading...
loading...

Exclusive Interview: हांग कांग के कप्तान अंशुमन रथ ने कहा- विराट कोहली के बिना भी टीम इंडिया मजबूत

भारतीय टीम एशिया कप में अपना पहला मैच 18 सितंबर को हांग कांग के खिलाफ खेलेगी. हांग कांग टीम की कप्तानी अंशुमान रथ कर रहे हैं. न्यूज 18 ने दुबई में एक्सक्यूसिव अंशुमन रथ से बातचीत की. उन्होंने इस दौरान बताया कि किस तरह की तैयारी के साथ वह भारतीय टीम का सामना करेंगे. साथ ही उन्होंने अपनी निजी जिंदगी की कई सारी बातें शेयर की. अंशुमन रथ का जन्म तो हॉन्ग कॉन्ग में हुआ है लेकिन वो भारतीय मूल के हैं. उनके माता-पिता मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं. 90 के दशक में अंशुमन के माता-पिता हॉन्ग कॉन्ग पलायन कर गए थे. अंशुमन भले ही हॉन्ग कॉन्ग में पैदा हुए हैं लेकिन वो अपने रिश्तेदारों से मिलने आते रहते हैं.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2D0kplt

No comments