Header Ads

Breaking News

loading...
loading...

नवी मुंबई: गणेशोत्सव व नवरात्रोत्सव की तैयारी शुरू

नवी व के आयोजन को लेकर एनएमएमसी प्रारंभिक प्रशासनिक तैयारियों में जुट गई है। इस संदर्भ में मंडप बनाने की अनुमति व अन्य कार्यों के लिए 2 जुलाई को एक बैठक रखी गई है। एनएमएमसी मुख्यालय में होने बैठक में एनएमएमसी क्षेत्र के पंजीकृत गणेशोत्सव व नवरात्रोत्सव मंडलों के पदाधिकारियों को बुलाया गया है। बैठक में जिन प्रमुख विषयों पर बात होगी, उनमें अस्थायी मंडप बनाने से संबंधित नियमों, ध्वनि प्रदूषण नियमों का कड़ाई से पालन, सड़कों व फुटपाथों पर आवागमन को बाधित ने करने जैसे मुद्दे शामिल हैं। अनुमति देने की प्रक्रिया शुरू एनएमएमसी प्रशासन ने अपनी 'ई-प्रणाली' के माध्यम से सार्वजनिक उत्सव मंडलों को मंडप बनाने के लिए ऑनलाइन अनुमति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गणेशोत्सव के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया 25 जून से 20 अगस्त तक चलेगी। सार्वजनिक गणेशोत्सव मनाने के इच्छुक मंडल वालों से कहा गया है कि वे एनएमएमसी की वेबसाइट www.rtsnmmconline.com पर संपर्क कर सकते हैं। नवरात्रोत्सव के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई से 18 अक्टूबर तक चलेगी। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बिना अनुमति न मनाएं उत्सव सार्वजनिक उत्सव मनाने के लिए मंडलों को स्थानीय पुलिस स्टेशन, यातायात पुलिस, अग्निशमन विभाग व एनएमएमसी की अनुमति लेना अनिवार्य है। एनएमएमसी ने सार्वजनिक उत्सव मंडलों से कहा है कि बिना एनएमएमसी से लिखित अनुमति लिए वे सार्वजनिक गणेशोत्सव अथवा नवरात्रोत्सव न मनाएं। एनएमएमसी ने सभी मंडलों को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने बिना अनुमति लिए उत्सव मंडप बनाया, तो एनएमएमसी उसे तोड़कर हटा देगी। अनुमति देने की प्रक्रिया उत्सव मनाने के ठीक 10 दिन पहले बंद कर दी जाएगी।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/31V2F3h

No comments