मुंबई: महिला से 20 लाख की विदेशी मुद्रा जब्त

मुंबई केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF ) ने पर एक विदेशी महिला के पास से 20 लाख रुपये मूल्य की जब्त की है। सुरक्षा कर्मियों के हत्थे चढ़ी महिला है। मंगलवार रात थाई एयरवेज की विमान संख्या टीजी -318 से महिला बैंकॉक रवाना होने की फिराक में थी। एयरपोर्ट के सुरक्षा जांच क्षेत्र के करीब महिला के संदिग्ध अवस्था में टहलने के दौरान कॉन्स्टेबल शिल्पा जैन को महिला पर संदेह हुआ। महिला की सघन जांच में उसके पास से 25 हजार यूरो बरामद किए गए। विदेशी महिला यात्री ने विदेशी मुद्रा अपनी कमर के करीब छिपा रखी थी। यात्री के पास से जब्त किए गए 25 हजार यूरो का बाजार मूल्य 20 लाख रुपये आंका गया है। CISF प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह के अनुसार, पूछताछ में महिला 25 हजार यूरो रखने के लिए आवश्यक दस्तावेज पेश नहीं कर पाई। आगे की कार्रवाई के लिए महिला को कस्टम विभाग को सौंप दिया गए हैं।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/30HET9U
Post Comment
No comments