Header Ads

Breaking News

loading...
loading...

‘62 साल की उम्र में ही रिटायर होंगे सरकारी डॉक्टर’

लखनऊ 62 साल की उम्र में ही सरकारी डॉक्टरों को रिटायर किया जाएगा। मंगलवार को प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के प्रतिनिधियों के साथ शासन स्तर पर हुई बैठक में यह आश्वासन दिया गया। मंगलवार को सरकारी डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र को लेकर प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य देवेश चतुर्वेदी, सचिव हेकाली झीमोमी, महानिदेशक डॉ़ पद्माकर सिंह और संगठन के अध्यक्ष डॉ़ सचिन वैश्य समेत अन्य के साथ हुई बैठक में रिटायरमेंट उम्र को लेकर बात उठी। इसमें सहमति बनी है कि डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 62 साल ही रहेगी। बैठक में यह भी कहा गया कि इसके बाद जो भी डॉक्टर काम करना चाहते हैं, उन्हें तीन साल के लिए दोबारा अपॉइंट किया जाएगा, लेकिन उनसे किसी भी तरह के प्रशासनिक कार्य नहीं लिए जाएंगे। उनकी तीन साल की तैनाती भी निसंवर्गीय ही रहेगी।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2KXItHw

No comments