मिल श्रमिकों को म्हाडा लॉटरी का इंतजार
मुंबई बंद मिलों के श्रमिकों को (म्हाडा) के लॉटरी का इंतजार है। म्हाडा अध्यक्ष उदय सामंत ने पिछले महीने दावा किया था कि मिल श्रमिकों के लिए 15 अगस्त तक लॉटरी की अधिसूचना जारी की जा सकती है। इस दावे के बाद श्रमिकों को गणेशोत्सव पर अपने घर की आस बनी थी, लेकिन अभी तक म्हाडा की तरफ से कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है। एक अधिकारी के मुताबिक, लॉटरी की अधिसूचना को लेकर प्रक्रिया शुरू है। इसीलिए जल्द ही मिल श्रमिकों के घरों की लॉटरी को लेकर अधिसूचना जारी हो सकती है। 15 अगस्त तक लॉटरी देने के दावे पर अधिकारी ने चुप्पी साध ली। हालांकि उन्होंने कहा कि श्रमिकों के घरों को लेकर प्रशासन गंभीर है। उस दिशा में प्रयास जारी है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2Zgbqal
No comments