दो घायल गोविंदाओं को हो सकता है लकवा
मुंबई उत्सव के दौरान घायल हुए दो गोविंदा के शिकार हो सकते हैं। अस्पतालों से मिली जानकारी के अनुसार, स्पाइन और गर्दन की हड्डी में गंभीर चोट आने के कारण इन गोविंदाओं के शरीर का निचला हिस्सा काम नहीं कर रहा है। बता दें कि दही हांडी के दौरान 199 गोविंदा घायल हुए थे, इनमें से तकरीबन 20 गोविंदा अब भी अस्पतालों में हैं। मिली जानकारी के अनुसार, उत्सव के दौरान घायल ठाणे के दक्षत केलसकर (27) का सायन अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, मरीज के शरीर का निचला हिस्सा फिलहाल काम नहीं कर रहा है। दक्षत के अलावा एक निजी अस्पताल में इलाज ले रहे सुनील सावंत के शरीर के निचले हिस्से में कोई हरकत नहीं हो रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, ऊंचाई से गिरने या भीड़ में दब जाने के कारण इन्हें गंभीर चोटें आई हैं। इनके अलावा बीएमसी के केईएम अस्पताल में भी चार गोविंदा अभी इलाज ले रहे हैं। अस्पताल के डीन हेमंत देशमुख ने बताया कि दो गोविंदाओं की स्थिति सामान्य है, जिन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी। एक गोविंदा के सिर में गंभीर चोट आने के कारण अब भी अस्पताल में रखा गया है और संभवत: और भी समय लग सकता है। वहीं, पैर में फ्रैक्चर के कारण भर्ती किए गए एक गोविंदा की सोमवार को सर्जरी की गई। स्थिति में सुधार होते ही घायलों को छुट्टी दे दी जाएगी।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2ZtHLtx
No comments