Header Ads

Breaking News

loading...
loading...

लखनऊ: नाराज नागरिकों ने की गंदगी की शिकायत

लखनऊ जोन-7 और 8 में चले में मंगलवार को हाउस टैक्स, और सड़कों से संबंधित समस्याओं का अम्बार लग गया। सुबह दस बजे इंदिरा नगर जोनल कार्यालय में सुनवाई शुरू हुई। इस्माईलगंज प्रथम वॉर्ड के सरस्वती विहार, मुलायम नगर निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि हाउस टैक्स में नियम विपरीत एरियर लगाने की शिकायत दर्ज करवाई गई। महापौर ने इसपर हाउस टैक्स संशोधित करने के आदेश जारी किए। ओमप्रकाश ने ही उनके मकान के बगल स्थित प्लॉट में लोगों द्वारा कूड़ा डाले जाने की शिकायत भी दी। इसपर मेयर ने जोनल अधिकारी को जेसीबी भिजवाकर कूड़ा उठवाने एवं प्लाट मालिक को नोटिस भेजने की बात कही। इंदिरा नगर ए ब्लॉक निवासी नीरज टंडन ने बताया कि उनके मोहल्ले की नालियां कई महीनों से चोक हैं। उसे भी तत्काल ठीक करने को कहा गया। इंदिरानगर की पार्क व्यू रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएशन द्वारा अतिक्रमण एवं अवैध पार्किंग की शिकायत दर्ज करवाई गई। इसपर वहां जांच करवाकर रिपोर्ट देने की बात कही गई। यहां कुल 21 शिकायतें दर्ज हुईं। इसमें गृहकर की 8, जलकल की 2, नगर अभियंता की 10 एवं पशुचिकित्सा संबंधी एक शिकायत दर्ज की गई। जोन आठ में बिजनौर क्रॉसिंग स्थित जोनल कार्यालय में रायबरेली रोड स्थित पूजा विहार कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि क्षेत्र में मार्गप्रकाश व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। कॉलोनी का संपर्क मार्ग भी कच्चा है। शारदानगर रुचिखंड निवासी वासुदेव पांडेय ने बताया कि चार महीने पहले बनाई गई नाली का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं सही ढंग से न होने के कारण जलभराव की स्थिति बनी रहती है। महापौर ने जोनल अधिकारी एवं नगर अभियंता से इसकी जांच करवाने के आदेश दिए। यहां कुल 61 शिकायतें दर्ज की गईं। इसमें कर विभाग की 5, अभियंत्रण की 27, सफाई की 7, मार्गप्रकाश की 6, पशुचिकित्सा की 1, प्रवर्तन की 4, तहसीलदार की 2 एवं जलकल की 9 शिकायतें शामिल है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2KYoU1C

No comments