Header Ads

Breaking News

loading...
loading...

लखनऊ: क्लीनिक के प्रमोशन के नाम पर डॉक्टर से ठगी

लखनऊ होम्योपैथ महिला डॉक्टर की क्लीनिक के प्रमोशन और हर दिन तीन मरीज भेजने के नाम पर एक सर्च इंजन पर मोटी रकम लेने का आरोप है। पीड़ित डॉक्टर का कहना है कि हर महीने रुपये देने पर भी सर्च इंजन से जुड़े लोगों ने शर्तों को पूरा नहीं किया। यही नहीं कहने के बाद भी स्कीम बंद करने के बजाय, हर महीने उनके खाते से रुपये काटते रहे। डॉक्टर ने कंपनी से जुड़े दो कर्मचारियों के खिलाफ आलमबाग कोतवाली एफआईआर दर्ज करवाई है। आलमबाग के गीतापल्ली इलाके में डॉ.अमिता त्रिपाठी की सूर्या होम्यो के नाम से क्लीनिक है। उनका आरोप है कि कुछ समय पहले जस्ट डायल सर्च इंजन में काम करने वाले शुभम और दिलीप ने उनसे सम्पर्क किया था। दोनों ने डॉक्टर को बताया कि जस्ट डायल क्लीनिक का इंटरनेट पर प्रमोट करेंगे और हर दिन तीन मरीज भी भेजेंगे। दोनों की इस बात पर डॉ.अमिता कंपनी की स्कीम लेने के लिए राजी हो गई। इस पर उनसे 1770 रुपये नकद लिए गए और हर महीने बैंक खाते से 882 रुपये कटने की बात बताई। डॉ.अमिता का कहना है कि कंपनी ने हर महीने उनके खाते से 882 रुपये तो काट लिए, लेकिन न तो ढंग से प्रचार किया और न ही हर दिन तीन मरीज भेजे। इस पर उन्होंने दिलीप और शुभम से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कोई सही जवाब नहीं दिया। डॉ. अमिता ने जब स्कीम बंद करने की बात कही तो उन लोगों ने एक साल से पहले स्कीम बंद करने से इनकार कर दिया। अब डॉ. अमिता ने इस मामले में आलमबाग कोतवाली में दिलीप और शुभम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2ZBKQYw

No comments