सीएम आवास पर तैनात होमगार्ड पर चाकू से हमला
लखनऊ सीएम आवास पर तैनात ट्रैफिक होमगार्ड पर मड़ियांव निवासी एक शातिर अपराधी ने चाकू से वार कर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के समय पीड़ित ड्यूटी से घर लौट रहा था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। मड़ियांव के यशनगर फैजुल्लागंज निवासी अभिषेक त्रिपाठी ट्रैफिक में होमगार्ड है। वर्तमान में उसकी तैनाती मुख्यमंत्री आवास के पास है। अभिषेक के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे वह ड्यूटी से घर लौट रहा था। रास्ते में फैजुल्लागंज स्थित नूरी कबाड़ी की दुकान के पास वह निजी काम से रुक गया। तभी वहां पहले से मौजूद फैजुल्लागंज निवासी सचिन उर्फ बाबा उसे देखते ही पुलिस डिपार्टमेंट को लेकर आपत्तिजनक कमेंट करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर गालीगलौज व मारपीट करने लगा। आरोप है कि बचाव में लोगों को एकजुट होता देख आरोपित ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू बाएं कान पर लगने के कारण कान फट गया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। पीड़ित के मुताबिक लोगों से घिरता देख आरोपित धमकी देते हुए भाग निकला। इंस्पेक्टर मड़ियांव संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित सचिन उर्फ बाबा शातिर अपराधी है। वह पहले भी कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है। पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर उसका मेडिकल करवाने के साथ ही आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2nw1RC7
No comments