यूपीः रैंप पर छाएगी खादी, नामी डिजाइनरों का मिलेगा साथ
लखनऊ यूपी के खादी उत्पाद युवाओं के बीच अपनी पहचान बनाएं। देश-विदेश में यूपी के खादी उत्पादों की मांग बढ़े, इसके लिए खादी एवं वस्त्रोद्योग विभाग देश के बड़े डिजाइनरों की मदद लेगा। 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले खादी महोत्सव में एक फैशन शो भी होगा। इसमें डिजाइनर रितु बेरी और रीना ढाका के डिजाइन किए हुए खादी के कपड़े पहनकर मॉडल्स रैंप पर उतरेंगे। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, जल्द खादी स्टोर्स पर इन डिजाइनरों के डिजाइन किए हुए कपड़े भी बिकेंगे। खादी का ब्राइडल जोड़ा फैशन शो में दिल्ली मुंबई के मॉडल्स हिस्सा लेंगे। इसके अलावा स्थानीय मॉडल्स को भी फैशन शो में मौका दिया जाएगा। फैशन शो का आयोजन फेमिना द्वारा करवाया जाएगा। खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के मुताबिक, मिस इंडिया रनर अप रहीं लखनऊ की पंखुरी गिडवानी शो स्टॉपर होंगी। फैशन शो की विशेषता खादी का ब्राइडल जोड़ा होगा। खादी विभाग को उम्मीद है कि इन डिजाइनर जोड़ों से खादी की डिमांड और अधिक बढ़ेगी। नितिन गडकरी हो सकते हैं मुख्य अतिथि फैशन शो के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हो सकते हैं। मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और विभाग के प्रमुख सचिव, नवनीत सहगल जल्द उन्हें शो के लिए आमंत्रित करेंगे। वहीं, खादी के कपड़े मौजूदा डिमांड के हिसाब से बनें, इसके लिए नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग (निफ्ट) की भी मदद ली जा रही है। इसके लिए खादी के कपड़े बनाने वाले कारीगरों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2m7YAsj
No comments