Header Ads

Breaking News

loading...
loading...

प्याज ने निकाले 'आंसू', बिक रहा ₹100 किलो

नई दिल्लीप्याज की कीमत आसमान छू रही है। लोकल सब्जी मंडियों में प्याज 100 रुपये बिक रहा है। दुकानदारों का कहना है कि पहले वे एक दिन में 30-50 किलो प्याज बेच देते थे। आज उन्हें 10 किलो प्याज भी बेचना मुश्किल हो गया है। पिछले तीन दिनों में प्याज की कीमत में 20 से 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। प्याज व्यापारियों की माने तो 15 दिसंबर से पहले प्याज की कीमतों में कमी आने की कोई संभावना नहीं है। ओनियन ट्रेडर्स ऑफ आजादपुर मंडी के सेक्रेटरी श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि बीते दिनों कर्नाटक, नासिक, गुजरात में लगातार बारिश होने की वजह से नवंबर-दिसंबर में निकलने वाली प्याज की फसलें खराब हो गई हैं। यही कारण है कि लगातार प्याज की कीमतों में उछाल आ रहा है। फिलहाल इस समय प्याज की आवक अलवर से हो रही है। केवल दो-तीन राज्यों से प्याज की सप्लाई होने के कारण डिमांड पूरी नहीं हो पा रही है। यही वजह है कि लगातार कीमतों में उछाल आ रहा है। पहले इस सीजन में हर साल नासिक, गुजरात और अलवर से 4 से 5 हजार मीट्रिक टन प्याज की आपूर्ति होती थी। इस समय 1200 से 2 हजार मीट्रिक टन ही प्याज आ रहा है। बीते 11 नवंबर को आजादपुर मंडी में प्याज व्यापारियों पर इनकम टैक्स की रेड हुई थी। छापेमारी के दौरान जमाखोरी का मामला सामने नहीं आया था। रेड की वजह से किसानों में अफरा-तफरी मच गई थी।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2QVmKDE

No comments