Header Ads

Breaking News

loading...
loading...

दिल्ली से भी जहरीली हुई लखनऊ की हवा

लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की हवा शनिवार को दिल्ली से ज्यादा जहरीली हो गई। लखनऊ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 422 रहा जबकि दिल्ली का 399। श्रेणी की बात करें तो लखनऊ का एक्यूआई खतरनाक स्तर पर है। शुक्रवार को यह 382 था जो कि 'बहुत खराब' श्रेणी में था। मौसम विशेषज्ञ प्रो.ध्रुव सेन सिंह ने बताया कि दिवाली के बाद लगातार एक्यूआई का स्तर बढ़ रहा है। हवा में मौजूद पार्टिकुलेट मैटर के साथ, कार्बन डाई ऑक्साइड, सल्फर डाई ऑक्साइड, नाइड्रोजन डाई ऑक्साइड, ओजोन गैसों का स्तर भी लगातार बढ़ ही रहा है। शनिवार को धूप निकली और धीमी गति से सही हवा भी बही पर प्रदूषण इतना ज्यादा था कि अनुकूल हालात के बावजूद लोगों को राहत नहीं मिली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों की बात करें तो लखनऊ यूपी के पांच सबसे प्रदूषित शहरों में रहा। गाजियाबाद 453, हापुड़ 446, ग्रेटर नोएडा 438 व नोएडा 432 एक्यूआई के साथ शुरुआती चार स्थानों पर रहे। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक रविवार को भी मौसम ऐसा ही रहेगा।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2WzT3sv

No comments