लखनऊ: पारा गिरा, कोहरा पड़ा तो प्रदूषण भी बढ़ा
शहर में देर से ही सही सर्दी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। न्यूनतम पारा सोमवार रात 13.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इसके बाद मंगलवार सुबह कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया रहा। इसका सीधा असर हवा की सेहत पर पड़ा और मंगलवार को 377 पॉइंट एक्यूआई के साथ लखनऊ देश का चौथा सबसे प्रदूषित शहर रहा। दिल्ली से भी खराब हालत: सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को शहर का एक्यूआई 377 रहा। इस तरह शहर की हवा दिल्ली से भी खराब रही। पीएम-10 का औसत स्तर 222 और पीएम 2.5 का औसत स्तर 139.81 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज रहा। दिन का पारा चढ़ा शहर में सुबह घने कोहरे के बाद दोपहर में धूप भी खिली। इससे लोगों को सर्दी से राहत भी मिली। इस बीच दिन का पारा 26.2 डिग्री से बढ़कर 28.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। साफ रहेगा मौसमशहर में बुधवार को मौसम साफ रहने के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के कारण बादलों की आवाजाही भी हो सकती है। सुबह-शाम कोहरा पड़ने की भी संभावना है, हालांकि दिन में धूप खिली रहेगी। सुस्त रही हवामौसम विज्ञानियों के मुताबिक, घटते तापमान और हवा की सुस्त रफ्तार को प्रदूषण की वजह बताया है। दोपहर से शाम तक हवा की रफ्तार 4 किमी प्रति घंटे रही। मौसम विशेषज्ञ प्रो. ध्रुव सेन सिंह ने बताया कि आर्द्रता ज्यादा रहा। इससे भी हवा में प्रदूषक तत्वों की सांद्रता बढ़ गई।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2QRjWqO
No comments