Header Ads

Breaking News

loading...
loading...

'ऑपरेशन लोटस' के लिए बीजेपी की रणनीति तैयार!

मुंबईरातोंरात राज्य में के नेतृत्व में अजित पवार के साथ सरकार बनानेवाली में विधानसभा में किस तरह बहुमत साबित करना है, इस रणनीति पर मंथन जारी है। रविवार को बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने कहा कि आनेवाले 30 नवंबर को विधानसभा में होनेवाले विश्वास प्रस्ताव को हम बहुमत से जीतेंगे, बैठक में इसकी तैयार कर ली गयी है। देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के नेतृत्व में राज्य को एक स्थिर सरकार मिलेगी, जो पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी। रविवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक दादर स्थित मुंबई बीजेपी कार्यालय में हुई। इसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भूपेंद्र यादव, चंद्रकांत पाटील, रेल मंत्री पियूष गोयल आदि नेता मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक मैराथन बैठक में सभी पहलुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार किया गया। शेलार ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के अभिनंदन का प्रस्ताव पारित किया गया। राज्य में फडणवीस-पवार सरकार आने से जनता में विश्वास और खुशी का माहौल है। विधायक दल की बैठक के बाद तत्काल ही बीजेपी कोर कमिटी की भी बैठक हुई। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले के मद्देनजर रणनीति पर चर्चा हुई। बीजेपी को अपने विधायकों पर भरोसाजहां शिवसेना, कांग्रेस-एनसीपी अपने-अपने विधायकों को टूट से बचाने के लिए होटल में ठहराए हुए हैं, वहीं बीजेपी ने कहा है कि उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा है। आशीष शेलार ने कहा कि बीजेपी विधायक कहीं नहीं जा रहे हैं, क्योंकि इन्हें अपने पार्टी नेतृत्व भरोसा है। कुछ लोग लोकतंत्र की बात कर रहे हैं, जबकि उन्होंने अपने-अपने विधायकों को होटलों में कैद कर रखा है, यह कहां का लोकतंत्र है। निर्दलीय विधायकों के साथ बैठकबीजेपी पूरी तरह से आश्वस्त हो जाना चाहती है कि उसके पास जादुई आकंड़ा है। कोई निर्दलीय विधायक पाला न बदल सके इसलिए रविवार को बीजेपी ने समर्थन देनेवाले निर्दलीय व छोटे दलों के विधायकों के साथ बैठक की। पार्टी का दावा है कि उसके साथ 29 में से 16 निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। इन्हें जिम्मेदारीबीजेपी ने ऑपरेशन लोटस के तहत विधायकों के जुगाड़ जिम्मेदारी अपने चार नेताओं को सौंपी है। सूत्रों के मुताबिक नारायण राणे, राधाकृष्ण विखे पाटिल, गणेश नाइक और बबनराव पचपुते को दूसरे दलों के विधायकों से संपर्क की जिम्मेदारी दी गई है। खास बात यह है कि इनमें से राणे- विखे पाटिल कांग्रेस और नाइक एवं पाचपुते एनसीपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2KQWXZ9

No comments