5500 डीटीसी बसों में लगेंगे सीसीटीवी: केजरीवाल
नई दिल्ली दिल्ली में महिलाओं के लिए बसों में फ्री यात्रा का ऐलान करने के बाद राज्य सरकार ने एक और बड़ी योजना पर काम शुरू किया है। गुरुवार को इस बारे में बात करते हुए सीएम ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली की 5500 डीटीसी बसों में महिला सुरक्षा के लिए बड़े कदम उठाने जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार मौजूदा 5,500 डीटीसी और क्लस्टर बसों में सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन और जीपीएस लगाएगी। यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर बस में तीन सीसीटीवी कैमरे और 10 पैनिक बटन होंगे। नई बसों में पहले ही लगा हुआ है सिस्टम उन्होंने कहा कि इस कदम का मकसद शहर में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। केजरीवाल ने कहा कि जो नयी बसें खरीदी जा रही हैं उनमें पहले से ही सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन और जीपीएस लगे हैं।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/38hx7I0
No comments