Header Ads

Breaking News

loading...
loading...

बीजेपी सांसद ने यूपी पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ने एकबार फिर राजधानी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। पीजीआई इलाके में पुलिस की मौजूदगी में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारे जाने के साथ कई और मामलों का हवाला देते हुए उन्होंने रविवार को डीजीपी को टैग करते हुए एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने हत्या और लूट की घटनाएं न थमने की बात कहते हुए लखनऊ में अपराधियों के निरंकुश होने का आरोप लगाया। सांसद ने सितंबर में भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। कौशल किशोर के मुताबिक, मलिहाबाद, काकोरी, सरोजनीनगर और बंथरा समेत कई इलाकों में अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है। काकोरी की दो नाबालिग लड़कियां गायब हो गईं, जिसकी नामजद एफआईआर हो चुकी है, लेकिन पुलिस मामले में दिलचस्पी नहीं ले रही। सांसद ने कहा कि सरोजनीनगर में एक युवक से दबंगों ने पैसा उधार लिया और वापस मांगने पर पिटाई कर दी। अटरिया में लकड़ी ले जा रहे किसान को पुलिस ने पहले हिरासत में लिया और फिर छोड़ने के लिए दस हजार रुपये वसूल लिए। सांसद का कहना है कि सरकारी जमीनों पर कब्जे के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हर केस में पुलिस शामिल होती है और उसके बाद जैसा भूमाफिया चाहते हैं, वैसा ही होता है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/352F1Cc

No comments