जेएनयू ने दिया वॉट्सऐप और ईमेल से परीक्षा का ऑप्शन
नई दिल्ली जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के स्टूडेंट्स के बायकॉट के बीच यूनिवर्सिटी ने सेमेस्टर एग्जाम को वॉट्सऐप और ईमेल के जरिए कराने का फैसला लिया है। शिक्षक संघ ने इस फैसले को बेतुका और गलत तरीके से लिया गया फैसला कहा है। टीचर्स का कहना है कि इस फैसले के साथ स्टूडेंट्स को बांटा जा रहा है। स्टूडेंट्स यूनियन ने भी इसका विरोध किया है। स्कूल ऑफ इंटरनैशनल स्टडीज के डीन अश्विनी के. मोहापात्रा ने सभी सेंटर के चेयरपर्सन को एक पत्र लिखकर कहा है कि जेएनयू कैंपस की असाधारण स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया है। वाइस चांसलर, स्कूलों के डीन, स्पेशल सेंटर के चेयरपर्सन और बाकी अधिकारियों के बीच मीटिंग के बाद यह कदम उठाया जा रहा है। लेटर के मुताबिक, एमफिल/पीएचडी और एमए प्रोग्राम के लिए एमफिल और एमए प्रोग्राम के कोर्स टीचर्स रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्र भेज देंगे। सेंटर के चेयरपर्सन सेंटर की जरूरत के मुताबिक, एग्जाम शेड्यूल बना सकते हैं। स्टूडेंट्स को 21 दिसंबर तक मूल्यांकन के लिए अपने-अपने कोर्स टीचरों को अपनी आंसर स्क्रिप्ट जमा करनी होगी। वे या तो ईमेल या हाथ से लिखी हुई आंसरशीट की तस्वीर जमा कर सकते हैं या वॉट्सऐप पर भेज सकते हैं। अगर 21 दिसंबर तक स्टूडेंट्स आंसरशीट जमा नहीं कर पाते हैं तो उनको एक दिन और दिया जाएगा। वीसी की कार पर हमला! दो सस्पेंड जेएनयू में वीसी की कार में हमले के मामले में दो स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही, जांच पूरी होने तक स्टूडेंट्स को हॉस्टल से निकालने और यूनिवर्सिटी से भी बाहर रहने का आदेश दिया गया है। चीफ प्रॉक्टर की ओर से भेजे गए नोटिस में दोनों स्टूडेंट्स से कहा गया है कि दिल्ली पुलिस और सिक्यॉरिटी के सामने उन्होंने वीसी को सवालों से परेशान किया, झड़प की और उनकी कार पर किसी तेज धारदार चीज से हमला किया। जेएनयू के नियमों के तहत अनुशासहीनता करार देते हुए दोनों को अकैडमिक सस्पेंशन का नोटिस दिया गया है। यह भी कहा गया है कि अगर स्टूडेंट्स को कोई और स्टूडेंट पनाह देता है तो उस पर भी ऐक्शन लिया जाएगा। 14 दिसंबर को वीसी प्रफेसर जगदीश कुमार ने आरोप लगाया था कि उन्हें कैंपस में 10 से 15 स्टूडेंट्स ने घेर लिया और वे उन पर हमला करने के मूड में थे, मगर सिक्यॉरिटी और पुलिस ने उन्हें बचा लिया। हालांकि, दोनों स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्होंने सिर्फ नारे लगाए और उनसे सवाल करने की कोशिश की।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2S5w4oS
No comments