Header Ads

Breaking News

loading...
loading...

कितना भी कीचड़ फैलाएं, कमल नहीं खिलने देंगे: आदित्य ठाकरे

मुंबई/नागपुर नेता और पहली बार विधायक बने ने भारतीय जनता पार्टी हमला बोलते हुए बुधवार को चाहे कितना भी कीचड़ फैलाया गया लेकिन ( का चुनाव चिह्न) कहीं भी खिलने नहीं दिया जाएगा। शिवसेना चीफ और सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने कहा कि उन्होंने देखा है कि सत्ता के लालच में कैसे मित्रों को नजरअंदाज कर दिया जाता है। वरली से विधायक ठाकरे नवंबर में राज्य विधानसभा के संयुक्त सत्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के संबोधन पर विधानसभा में बोल रहे थे। अपनी पुरानी गठबंधन सहयोगी और अब विपक्षी पार्टी पर हमला बोलते हुए आदित्यन ठाकरे ने कहा, 'मैंने देखा है कि सत्ता के लालच में किस तरह से दोस्तों को नजरअंदाज कर दिया जाता है।' बिना नाम लिए बीजेपी पर बरसे आदित्य ठाकरे आदित्य ठाकरे ने नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका निशाना बीजेपी पर ही था। गौरतलब है कि सीएम पद की मांग को लेकर शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन टूट गया था। बाद में शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के सहयोग से महाराष्ट्र में सरकार बनाई और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री बने। आदित्य ठाकरे ने आगे कहा, 'कितना भी कीचड़ क्यों ना फैलाया जाए, हम कहीं भी कमल नहीं खिलने देंगे।' इस बीच, विपक्ष के नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस बुधवार शाम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए रात्रिभोज में शामिल हुए। ठाकरे ने राज्य के सभी विधायकों को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया था। अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई दशकों में यह संभवत: पहली बार है जब किसी मुख्यमंत्री ने इस तरह का रात्रिभोज दिया हो।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/36UJEjf

No comments