Header Ads

Breaking News

loading...
loading...

CAA प्रोटेस्ट: सीएम योगी ने की शांति की अपील

लखनऊ नागरिकता संशोधन कानून () के खिलाफ शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता से पर फैलाए जा रहे भ्रम और बहकावे में नहीं आने की अपील की है। ने बयान जारी करके प्रदेश में शांति बहाली की अपील करते हुए कहा कि लोग अफवाहों में न पड़ें और उपद्रवी तत्वों के उकसावे में भी न आएं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'कांग्रेस नेताओं के बयान और समाजवादी पार्टी नेताओं के कृत्य अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण हैं। राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए नागरिकता कानून के नाम पर ये दल लगातार भ्रम पैदा कर रहे हैं।' सीएम योगी ने एक बार फिर से दोहराया कि जहां भी सार्वजनिक संपत्ति को उपद्रवियों ने क्षति पहुंचाई है, उसकी भरपाई, विडियो फुटेज और अन्य पुष्ट प्रमाणों के आधार पर चिह्नित किए जा रहे उपद्रवियों की संपत्तियों को जब्त करके की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि नागरिकता कानून किसी जाति, मत, मजहब के खिलाफ नहीं है बल्कि यह प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा की गारंटी देता है। इसके बाद भी इस प्रकार का हिंसक प्रदर्शन भारत के कानून को नकारने जैसा है। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेकर उपद्रव तथा हिंसा की छूट किसी को भी नहीं दी जा सकती।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/38ZzTC4

No comments