भागवत की फोटो के साथ विवादित दस्तावेज वायरल, केस दर्ज
लखनऊ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख की तस्वीर और 'नया भारतीय संविधान' शीर्षक वाली सामग्री को पर प्रसारित करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। संघ के अवध प्रांत सह प्रचार प्रमुख दिवाकर ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत की तस्वीर लगी 16 पेज की एक सामग्री सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही है जिसका शीर्षक 'नया भारतीय संविधान' है। यह संघ की छवि को धूमिल करने की कोशिश है और इसके खिलाफ गोमती नगर और हजरतगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दिवाकर ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे उस दस्तावेज मे कही गई बातें संविधान के खिलाफ है और इसका संघ से कोई लेना देना नहीं है। हजरतगंज के सहायक पुलिस आयुक्त अभय मिश्र ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और ऐसी ही एक प्राथमिकी गोमतीनगर थाने में भी दर्ज कराई गई है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2Nx3da0
No comments