Header Ads

Breaking News

loading...
loading...

भारत में जलजला...जफरुल इस्लाम ने मांगी माफी

नई दिल्ली के चेयरमैन ने अपने उस ट्वीट पर शुक्रवार को माफी मांगी है, जिसमें उन्होंने भारत के मुसलमानों के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर संज्ञान लेने के लिए कुवैत को धन्यवाद कहा था। उन्होंने कहा कि मैंने गलत समय पर ट्वीट किया। मुझे महसूस हुआ कि जब देश मेडिकल इमरजेंसी का सामना कर रहा है, उस समय यह ट्वीट असंवेदनशील था। मैं उन सभी से माफी मांगता हूं, जिनकी संवेदनाओं को चोट पहुंची है। मेरा इरादा किसी की भवनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि ट्वीट के छोटे होने की वजह से उनकी बात साफ नहीं हो पाई। उन्होंने कहा, कुछ मीडिया ने मेरे बयान में झूठ जोड़ दिया और ट्वीट के कंटेंट को गलत तरीके से पेश किया। उन्होंने यह भी कहा कि इन न्यूज़ चैनल को वह लीगल नोटिस भी भिजवाएंगे। इससे पहले 28 अप्रैल को उन्होंने ट्वीट कर कहा था, कट्टरपंथियों! यह जान लो कि भारतीय मुसलमानों ने अब तक अरब और मुस्लिम जगत से आपके हेट कैम्पेन, लिंचिंग और दंगों की शिकायत नहीं की है। जिस दिन उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया जाएगा, उस दिन कट्टरपंथियों को तूफान का सामना करना पड़ेगा। कौन हैं जफरुल इस्‍लाम खान, क्या है मामला जफरुल इस्‍लाम खान दिल्ली अल्पसंख्यक कमीशन के चेयरमैन हैं। उन्होंने एक पोस्ट लिखा, जिसमें दावा किया कि मुसलमानों पर भारत में अत्याचार हो रहा है और अरब देश इसका विरोध कर रहे हैं। ऐसे में अगर भारतीय मुसलमानों ने उनसे (अरब देशों) से शिकायत कर दी तो भारत में जलजला आ सकता है। सबसे पहले समझिए यह मामला है क्या। दरअसल, कुवैत की कुछ गैर आधिकारिक साइटों में भारत के खिलाफ कुछ बातें लिखीं गई। कुवैत के कुछ मानवाधिकार कार्यकर्ताओं समेत अनेक लोगों ने ट्विटर पर भारत के कुछ हिस्सों में मुसलमानों पर हमलों के आरोप वाली खबरों की आलोचना की। उनको कुवैत का बयान समझ जफरुल इस्‍लाम खान ने पोस्ट लिख दी, जिसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जाने लगा। हालांकि, हुआ यह कि शनिवार को कुवैत ने ऐसी पोस्ट्स से पल्ला झाड़ लिया और कहा कि कुवैत भारत के आंतरिक मामलों में किसी तरह के हस्तक्षेप का समर्थन नहीं करता। जाकिर नाइक को बता डाला हीरो जफरुल इस्‍लाम खान की पूरी पोस्ट में सबसे ज्यादा लोग दो बातों से भड़के हुए हैं। पहली यह कि उन्होंने अरब देशों का नाम लेकर भारत में हमले तक की धमकी दे डाली। दूसरा उन्होंने अपनी पोस्ट में जाकिर नाइक को हीरो की तरह पेश किया। पोस्ट में लिखा गया कि कट्टर लोग यह भूल गए कि अरब देश भारतीय मुसलमानों को प्यार करते हैं क्योंकि उन्होंने सालों से इस्लाम की सेवा की है। आगे उन्होंने जाकिर नाइक समेत अन्य लोगों के नाम लिखे और कहा कि सभी भारत से हैं और अरब और मुस्लिम देशों में उनकी बड़ी इज्जत है। बता दें कि इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2Yra8rE

No comments