तुगलकाबाद झुग्गी बस्तियों में लगी भीषण आग
नई दिल्ली दिल्ली स्थित तुलगकाबाद झुग्गी बस्तियों में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। हालांकि हादसे में किसी तरह की हताहत नहीं है। हादसा देर रात 1 बजे के करीब हुआ। मौके पर 18 से 20 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं जो आग पर काबू पाने में जुटी हैं। डीसीपी साउथ ईस्ट राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया, 'हमें 1 बजे आग लगने की सूचना मिली। घटनास्थल पर 18 से 20 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। राहत कार्य जारी है। फिलहाल किसी तरह की हताहत नहीं है।' कीर्तिनगर में लगी थी आग इससे पहले पिछले हफ्ते कीर्तिनगर के चुनाभट्टी जेजे क्लस्टर स्लम एरिया में भीषण आग लगी थी। हादसे में कोई हताहत नहीं हुई थी। पुलिस और फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल कर लिया था। झुग्गियों में रखे सिलिंडर ब्लास्ट होने से आग ने और विकराल रूप ले लिया था।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2M1DF3m
No comments