Header Ads

Breaking News

loading...
loading...

UP में कोरोना के 92 नए केस, अब तक 2579 संक्रमित

लखनऊ उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2579 तक पहुंच गई है। राज्य में अभी तक 43 लोगों की मौत भी हो चुकी है। यूपी सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक रिलीज के अनुसार, 'प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 92 नए मामले आए हैं। अभी तक कोरोना वायरस के केसों की संख्या 2579 पहुंच चुकी है। इसमें से 698 स्वस्थ हो चुके हैं और 43 की मौत हो चुकी है। राज्य के सभी ऐक्टिव केस 64 जिलों से हैं। छह जिलों में अब किसी का भी कोरोना वायरस से संक्रमण का इलाज नहीं चल रहा है। कुल केस में 1138 तबलीगी जमात से लिंक हैं। सबसे अधिक 14 मौत आगरा से रिपोर्ट हुई हैं। वहीं मुरादाबाद में 7, मेरठ में 6, कानपुर में 4, फिरोजाबाद में 2, वाराणसी, अलीगढ़, मथुरा, श्रावस्ती, गाजियाबाद, अमरोहा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर और लखनऊ से 1-1 केस सामने आए हैं। राजधानी लखनऊ में रविवार को कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं। इनमें एक बच्ची केजीएमयू की नर्स से संक्रमित हुई, जबकि 3 अन्य लालबाग में संक्रमित सब्जी विक्रेता से संक्रमित हुए।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3aYZs65

No comments