Header Ads

Breaking News

loading...
loading...

सिर्फ काढ़े से ठीक हो गए कोरोना के 25 मरीज

जीशान राईनी, लखनऊऐलौपैथी के साथ आयुर्वेद (Ayurved) के जरिए भी कोरोना संक्रमितों के इलाज के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। यूं तो देश में कई जगह आयुर्वेद से कोरोना संक्रमितों ( in India) के इलाज का प्रयोग चल रहा है, लेकिन शहर के लोकबंधु अस्पताल में यह प्रयोग सफल साबित हुआ है। यहां 25 मरीजों को सिर्फ जड़ी-बूटियों से बना काढ़ा पिलाकर ठीक कर दिया गया है। इन्हें काढ़े के अलावा और कोई दवा नहीं दी गई। लोकबंधु अस्पताल में आयुर्वेद के पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ आदिल रईस ने बताया कि अस्पताल में पिछले एक महीने से यह प्रयोग चल रहा है। इसके लिए गिलोय, सोंठ, अदरक सहित कई जड़ी-बूटियों से काढ़ा बनाया गया है। मरीजों को सुबह और शाम 50-50 एमएल काढ़ा दिया गया। इसके साथ पांच दिन बाद मरीज की दोबारा कोरोना जांच करवाई गई। इसमें यह सामने आया कि ज्यादातर मरीज पहली ही जांच में संक्रमणमुक्त पाए गए। ऐसे हर मरीज को औसतन सात दिन में डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस काढ़े के रिसर्च पेपर के लिए डेटा तैयार किया जा रहा है। इसमें बताया जाएगा कि हमने किन-किन जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया। ऐसे चुनीं जड़ी-बूटियां डॉ. आदिल ने बताया कि आयुर्वेद में सांस की बीमारियों के लिए कई जड़ी बूटियां बताई गई हैं। काढ़ा बनाने के लिए ऐसी कई जड़ी बूटियां चुनी गईं। इसके अलावा आयुर्वेद में कहा गया है कि ज्यादातर बीमारियां पेट के कारण होती है। इस कारण पेट की बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली जड़ी-बूटियां भी इसमें मिलाई गईं। इसके साथ मरीजों को सिर्फ आसानी से पचने वाला भोजन और पीने के लिए गर्म पानी दिया जा रहा है। दो ग्रुप में हो रही स्टडी लोकबंधु अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि आयुर्वेद से कोरोना के इलाज के लिए दो ग्रुप में स्टडी की जा रही है। एक ग्रुप में मरीजों को काढ़ा दिया जा रहा है तो दूसरे ग्रुप के मरीजों को अदरक, लहसुन और सोंठ दी जा रही है। साढ़ामऊ अस्पताल में भर्ती मरीजों को ऐसा कुछ नहीं खिलाया जा रहा। ऐसे में दोनों अस्पतालों की तुलनात्मक रिपोर्ट भी बनाई जाएगी।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/30hMVcn

No comments