Header Ads

Breaking News

loading...
loading...

मीडिया के खिलाफ कोर्ट पहुंची रकुलप्रीत सिंह, ड्रग केस की रिपोर्टिंग रोकने की मांग

नई दिल्ली फिल्म ऐक्ट्रेस ने दिल्ली हाई कोर्ट से ड्रग मामले से उनसे जुड़े कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की है। सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट के अलावा केंद्र सरकार, भारतीय प्रेस परिषद तथा न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन को इस संबंध में एक अंतरिम निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है, ताकि मीडिया रिया चक्रवर्ती से जोड़ने वाला कोई भी कार्यक्रम प्रसारित ना करे और ना ही कोई लेख प्रकाशित करे। रकुल ने अदालत से इस संबंध में एक अंतिरम आदेश का अनुरोध किया है। ताकि जब तक स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) अपनी जांच पूरी नहीं कर लेता और सक्षम न्यायालय के समक्ष उपयुक्त रिपोर्ट दायर नहीं करता है, तब तक मीडिया पर रोक लगाई जाए। यह आवेदन लंबित याचिका के अंतर्गत दाखिल किया गया, जिस पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है। कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब इससे पहले, 17 सितंबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह की उस याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा था जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती ड्रग मामले से उन्हें जोड़ने वाली मीडिया की खबरों पर रोक लगाने की मांग की थी। अदालत ने कहा था कि यह जांच होनी चाहिए कि संबंधित अधिकारी के संज्ञान में आने से पहले चीजें किस तरह लीक हो जाती हैं और इससे किसी की प्रतिष्ठा पूरी तरह नष्ट हो जाती है। अपने आवेदन में रकुल ने दावा किया है कि मीडिया ने लगातार उनके खिलाफ फर्जी खबरें प्रसारित और प्रकाशित कीं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3mRwCM2

No comments