Header Ads

Breaking News

loading...
loading...

कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ के लिए निकला हाथरस पीड़िता का परिवार, आज हाई कोर्ट में सुनवाई

हाथरस/लखनऊ कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच हाथरस गैंगरेप () पीड़िता के परिजन राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में इस मामले की सुनवाई है। परिवार से सदस्य सुबह के वक्त पुलिस और प्रशासनिक अमले के साथ निकले। एसडीएम अंजलि गंगवार ने बताया कि वह खुद परिवार के साथ जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। डीएम और एसपी भी साथ में रहेंगे। कोर्ट में परिजन इस मामले के संबंध में बयान देंगे। हाई कोर्ट ने खुद इस मामले का संज्ञान लिया है। रात में निकलने से परिवार ने किया था इनकार दरअसल, पुलिस का प्लान पीड़ित परिजन को रविवार को ही ले जाने का प्लान था। लेकिन परिवार ने खुद की जान का खतरा बताते हुए रात में जाने से इनकार कर दिया था। हाई कोर्ट ने हाथरस कांड का खुद संज्ञान लिया है। कोर्ट ने प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, एसपी और डीएम हाथरस को तलब किया है। 29 सितंबर को हुई थी पीड़िता की मौत बता दें कि 14 सितंबर को हाथरस जिले के चंदपा क्षेत्र में 19 साल की एक दलित युवती से कथित रूप से गैंगरेप का मामला सामने आया था। युवती को पहले अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था जहां बीते 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद रात में ही पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। इसके बाद घटना के विरोध में देश में जगह-जगह प्रदर्शन हुए। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस गए थे।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3dh7ERX

No comments