
गानों के नाम पर डांस याद आता है और डांस के नाम प्रभु देवा, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह जैसे डांसर. लेकिन बॉलीवुड में कुछ ऐसे एक्टर्स रहे हैं और अब भी काम कर रहे हैं जो डांस के मामले में थोड़े पीछे हैं. या यूं कहें कि डांस की कला में इनका हाथ जरा तंग है. अब ये बात ज्यादातर दर्शकों को सीधे-सीधे यमले पगले दीवाने जट्ट धर्मेंद्र का नाम याद दिलाती है. लेकिन बता दें कि इस मामले में केवल धरम पाजी ही नहीं बल्कि और भी सितारे ढीले हैं. इस वीडियो में देखें कौन हैं बॉलीवुड के वो स्टेज तोड़ डांसर.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2tA5zdZ
Post Comment
No comments