पंछियों की वजह से खतरे में पड़ा कुतुब मीनार!
सैकड़ों बरसों से कुतुब मीनार ने भूकंप, तूफान और अन्य कई मुसीबतों का सामना किया। इतना ही नहीं दुश्मन सेनाओं के सामने भी यह डटकर खड़ा रहा। लेकिन दिल्ली की इस ऊंची मीनार को अब पंछियों के शौच से खतरा है। भारतीय पुरातत्व विभाग ने 50 साल में पहली बार इसकी चार बालकनी के टूटे हुए दरवाजों और खिड़कियों को जालियों और लोहे की ग्रिल से बदला है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2Kiptog
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2Kiptog
No comments