मुंबई बंद के बाद सड़क पर उतरे प्रदर्शकारी, बंद कराई दुकानें किया बसों पर पथराव
मराठा आरक्षण की माँग को लेकर मराठा क्रान्ति मोर्चा के महाराष्ट्र बन्द के ऐलान बाद आन्दोलनाकारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. नवी मुम्बई में आन्दोलनकारियों ने बस पर पथराव किया है तो चेम्बूर और नालासोपारा में आन्दोलनकारी जबरदस्ती दुकानें बंद करवा रहे हैँ. ठाणे में प्रदर्शनकारी चक्का जाम कर सड़कों पर उतर आए हैँ. वहीं, आन्दोलकारियों के प्रदर्शन को देखते हुए मुम्बई में निजी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पुलिस ने भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतज़ाम किया है. आज के आंदोलन को देखते हुए प्राइमरी सेक्शन की छुट्टीमुम्बई और ठाणे समेत पूरे महाराष्ट्र में बन्द के ऐलान के साथ ही आन्दोलनकारियों ने प्रदर्शन शुरु कर दिया है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2LCWpI3
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2LCWpI3
No comments