Header Ads

Breaking News

loading...
loading...

दिल्‍ली मेट्रो: रुपयों से भरा बैग पैसेंजर को लौटाया

नई दिल्ली जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन पर सोमवार शाम एक शख्स रुपयों से भरा अपना बैग भूल गया। बैग में 1.22 लाख रुपये के अलावा जरूरी सामान थे। बाद में मेट्रो स्टॉफ ने उस शख्स को उसका बैग लौटा दिया। पीड़ित शख्स जल्दबाजी में अपना बैग मेट्रो के सिक्योरिटी चेक पॉइंट पर लगे बैगेज स्कैनर में ही भूल गया था। इससे पहले कि बैग किसी और के हाथ लगता, सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मियों की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने बैग को अपनी सुरक्षित कस्टडी में ले लिया। जल्‍दबाजी में स्‍कैनर के पास छूटा बैग सीआईएसएफ प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि घटना सोमवार शाम करीब 5:30 बजे की है। मेट्रो की यलो लाइन के जीटीबी नगर स्टेशन के सिक्योरिटी चेक पॉइंट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बैगेज स्कैनर के आउटपुट रोलर पर एक अज्ञात लावारिस बैग पड़ा देखा। काफी देर तक जब बैग को कोई नहीं ले गया तो सुरक्षाकर्मियों ने अपने शिफ्ट इंचार्ज को इसकी जानकारी दी। आस-पास मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर किसी ने बैग को क्लेम नहीं किया। बैग से निकले 1.22 लाख रुपये जांच के लिए जब बैग को स्कैनर में डाला गया, तो उसमें कोई संदिग्ध चीज नजर नहीं आई। बाद में स्टेशन कंट्रोलर की मौजूदगी में फिजिकल चेकिंग के लिए बैग को खोला गया तो उसमें 1.22 लाख रुपये निकले। इसके बाद बैग को स्टेशन कंट्रोलर के पास जमा करवा दिया गया। शाम को आया बैग का मालिक शाम 6 बजे के करीब मोहम्मद नफीस नाम का एक युवक हड़बड़ी में स्टेशन पर पहुंचा और सुरक्षाकर्मियों को बैग छूटने की बात बताई। सुरक्षाकर्मी नफीस को स्टेशन कंट्रोलर के पास ले गए, जहां उन्होंने अपना बैग पहचान लिया। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर यह स्पष्ट हो गया कि बैग नफीस का ही है। वेरिफिकेशन की औपचारिकता पूरी करने के बाद बैग नफीस को हैंडओवर कर दिया गया। इतनी बड़ी रकम वापस मिल जाने पर नफीस ने सीआईएसएफ और डीएमआरसी के स्टाफ का आभार जताया है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2ZoxWOk

No comments