Header Ads

Breaking News

loading...
loading...

शिकायतों के बाद भी नहीं सही हो रहीं स्‍ट्रीट लाइट

नई दिल्‍ली गामड़ी रोड नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की सबसे भीड़भाड़ वाली सड़कों में से एक है। इस रोड पर दिल्ली सरकार की डिस्पेंसरी से लेकर अरविंद नगर प्राइमरी स्कूल तक शाम होते ही अंधेरा हो जाता है। डार्क जोन होने पर यहां से गुजरने वालों को काफी दिक्कत होती है। रेजिडेंट्स कई बार इसकी शिकायत संबंधित विभागों से कर चुके हैं, लेकिन उसके बाद लाइट्स दुरुस्त नहीं कराई जा रही हैं। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि इस रोड पर चार स्ट्रीट लाइट्स पिछले कई महीने से खराब पड़ी हैं। सड़क पर अंधेरा होने से शाम के वक्त यहां असामाजिक तत्‍व सक्रिय हो जाते हैं। इलाके में स्नैचिंग की वारदात से लोग परेशान हैं। गामड़ी रोड की हालत पिछले काफी दिनों से खराब है। यहां पानी की नई लाइन डाले जाने की वजह से और भी गड्ढे हो गए हैं। ऐसे में रात के वक्त इस रोड पर एक्सिडेंट होने का भी खतरा रहता है। इस रोड की ज्यादातर स्ट्रीट लाइट्स पेड़ों की टहनियों में छिप चुकी हैं। ऐसे में स्ट्रीट लाइट्स की रोशनी सड़क तक नहीं आ पाती है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2NAToZp

No comments