Header Ads

Breaking News

loading...
loading...

दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी-अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम

नई दिल्ली दिल्ली-एनसीआर को लोगों पर महंगाई की मार पड़ गई है। मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में भारी बढ़ोतरी करते हुए 3 रुपये तक कीमतें बढ़ाई हैं। नई दरें रविवार से लागू हो गई हैं। बता दें कि मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में 30 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करती है। इस साल मई में भी मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा किया था। मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी कीमतों में वृद्धि का ऐलान कर दिया है। अमूल ने भी रविवार से दूध की कीमतों में 2 रुपये की देशव्यापी वृद्धि का फैसला किया है। कम आपूर्ति कीमत बढ़ोतरी का कारण कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी का कारण दूध की कम आपूर्ति तथा खरीद की लागत में इजाफा बताया है। टोकन तथा पॉली पैक दोनों की कीमतें 2-3 रुपये के बीच बढ़ाई गई हैं। पढ़ें : दूध की नई कीमतें टोकन मिल्क 42 रुपये लीटर टोकन मिल्क की कीमत 2 रुपये बढ़ाकर 42 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। फुल क्रीम अब 55 रुपये लीटर पॉली पैक की बात करें तो फुल क्रीम मिल्क की कीमत 2 रुपये बढ़ाकर 55 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। आधा लीटर फुल क्रीम मिल्क की कीमत 27 रुपये से बढ़ाकर 28 रुपये कर दी गई है। टोंड 45 रुपये, डबल टोंड 39 रुपये लीटर टोंड मिल्क की कीमत प्रति लीटर 3 रुपये बढ़ाकर 45 रुपये कर दी गई है, जबकि एक लीटर डबल टोंड मिल्क की कीमत 3 रुपये बढ़कर 36 रुपये की जगह 39 रुपये हो गई है। काउ मिल्क 47 रुपये लीटर काउ मिल्क की कीमत प्रति लीटर 3 रुपये बढ़ाकर 47 रुपये कर दी गई है। मदर डेयरी ने कहा- चारा हुआ महंगा मदर डेयरी ने कहा, 'मॉनसून का मौसम आगे बढ़ने तथा अन्य प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों की वजह से विभिन्न राज्यों में दूध की उपलब्धता में भारी कमी आई है। प्रतिकूल मौसम के असर से जानवरों के चारे की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है। इन सब परिस्थितियों ने दुग्ध उत्पादकों को किए जाने वाले भुगतान पर असर डाला है।' मदर डेयरी ने कहा कि 15 दिसंबर, 2019 से उसे दिल्ली-एनसीआर में सभी तरह के दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करने को मजबूर होना पड़ा है। दुग्ध उत्पादकों के भुगतान में 20% बढ़ोतरी डेयरी ने कहा कि आमतौर पर जाड़े के मौसम में दूघ की कीमतें घटती हैं, लेकिन इसमें बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले कुछ महीनों में दुग्ध उत्पादकों को प्रति लीटर भुगतान में लगभग छह रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में लगभग 20% अधिक है। सितंबर में बढ़ी थीं कीमतें सितंबर में कंपनी ने गाय के दूध के दाम भी 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया था। दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल मदर डेयरी का एक लीटर फुल क्रीम दूध 54 रुपये का मिलता है, जो रविवार से 57 रुपये हो गया।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/38ERxuI

No comments